ITI Electrician Objective Question Answer in Hindi

ITI Electrician Objective Question Answer in Hindi

हेलो दोस्तों, में जानता हूँ की आप सभी को Electrician MCQ या बहुविकल्पि प्रशन की आवश्यकता होती है। इसलिए मै आप सभी के लिए NIMI पैटर्न पर आधारित ITI ITI Electrician Objective Question Answer in Hindi 2022 – 2023 दिए गए हैं। ये Question’s आईटीआई के Exam में 100% पूछे जाते हैं।

ITI Electrician Theory Modal Question Answer in Hindi के महत्वपूर्ण नोट्स तथा प्रशनोत्तर समावेश किया गया है यह आप को न सिर्फ एग्जाम में बल्कि प्रतियोगीता जैसे :- Technician railway , SSC ,UPSC ,UPPRB , RSCB etc. जैसे एग्जाम में पूछे जाते है।ITI Electrician Objective Question Answer in Hindi Multi – Choice Question Answer
1- ……. से अधिक की वोल्टेज के लिये टाइप इन्सुलेटर्स प्राय- प्रयुक्त नहीं किये जाते।
(a) 66 kW
(b) 25 kW
(c) 33 kW
(d) 11 Kw उत्तर- 33 Kw 2- प्रवर्द्धक (Amplifier) की तुलना में, ट्राँसफॉर्मर नहीं कर सकता-
(a) निर्गत शक्ति की वृद्धि
(b) निर्गत वोल्टता की वृद्धि
(c) निर्गत धारा की वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं उत्तर- निर्गत शक्ति की वृद्धि 3- यदि कोई कुण्डलन, स्थिरक के साथ वैद्युतिक सम्पर्क स्थापित करती है तो वह कही जाती है?
(a) लघु-परिपथ’ हुई
(b) खुला–परिपथ’ हुई
(c) बन्द
(d) भूयोजित (Earthed) उत्तर- भूयोजित (Earthed) 4- 3-फेज प्रेरण मोटर में तीन वेष्ठने ……… वैद्युतिक अंश अन्तर पर स्थापित की जानी चाहिए।
(a) 90
(b) 120
(c) 360
(d) 60 उत्तर- 120 5- संपूर्ण वायरिंग करने के लिए यह डायग्राम खींचना संभव नहीं है। किन्तु ग्राहक को दिखाकर सहमति पाने के लिए इसे खींचा जाता है?
(a) ले-आउट डायग्राम
(b) इंस्टालेशन प्लान
(c) सर्किट डायग्राम
(d) वायरिंग डायग्राम उत्तर- इंस्टालेशन प्लान 6- इलेक्ट्रोप्लेटिंग इनमें से किस पर होती है?
(a) केवल कैथोड पर
(b) केवल एनोड पर
(c) एनोड और कैथोड दोनों पर
(d) एनोड या कैथोड पर उत्तर- केवल कैथोड पर 7- बैंट स्निप का प्रयोग किया जाता है?
(a) बरं निकालने के लिए।
(b) शीट पर सुराख बनाने के लिए
(c) शीट को मोड़ने के लिए।
(d) कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए उत्तर- कवुड लाइनों के साथ-साथ शीट को काटने के लिए 8- जब कोई प्रतिदीप्त दीप छोरों पर गहरा काला हो जाता है। तो इसका सम्भावित अर्थ है कि
(a) दीप में गलत गैस भरी गई है।
(b) दीप को बहुत कम चालू किया गया है।
(c) स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है।
(d) दीप नया है। उत्तर- स्टार्टर ठीक कार्य नहीं कर रहा है। 9- प्राकृतिक चुम्बक कहलाता है?
(a) स्टील
(b) लोड-स्टोन
(c) चुम्बकत्व
(d) मृदु-लौह उत्तर- लोड-स्टोन 10- स्टेप्पर मोटरों का अनुप्रयोग होता है …….
(a) क्वायल वाइन्डरों में
(b) फैक्स मशीनों में
(c) लिफ्टों और होइस्टों में
(d) कम्प्रेसरों में उत्तर- फैक्स मशीनों में 11- हैक्सॉ ब्लेड की लम्बाई नापी जाती है?
(a) दो पिन-छिद्रों के आन्तरिक सिरों के बीच से
(b) दो पिन-छिद्रों के बाह्य सिरों के बीच से
(c) दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से
(d) एक पिन-छिद्र के आन्तरिक सिरे तथा दूसरे पिन-छिद्र के बाह्य सिरे के बीच से उत्तर- दो पिन-छिद्रों के केन्द्रों के बीच से 12- निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ विद्युत का सुचालक है?
(a) रबर
(b) तांबा
(c) इबोनाइट
(d) बेकेलाइट उत्तर- तांबा 13- वह दोलित्र परिपथ जो ज्या-तरंग संकेत को वर्गाकार तरंग संकेत में परिवर्तित करने के लिए बनाया जाता है, कहलाता है-
(a) शमिट ट्रिगर ( Sammit Trigger)
(b) ब्लॉकिंग दोलित्र
(c) मल्टीवाइब्रेटर
(d) वेनब्रिज (Waynbridge) दोलित्र उत्तर- शमिट ट्रिगर (SammitTrigger) 14- डी सी जनरेटर में आर्मेचर रिएक्शन का क्रॉस-मैग्नेटाइजिंग असर कैसे निरस्त किया जा सकता है?
(a) घुमावदार कम्पेंसेटिंग डाल के
(b) मुख्य ध्रुव के बीच के अंतर के ध्रुव उपलब्ध करा के
(c) GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के
(d) एम्पीयर-टर्न, क्षेत्र वाइंडिंग में बढ़ जाता है। उत्तर- GNA से MNA ब्रश की स्थिति स्थानांतरण कर के 15- भार-रहित अवस्था में श्रेणी मोटर की घूर्णन गति होती है?
(a) शून्य
(b) 3000 R.P.M.
(c) 3600 R.P.M.
(d) अनन्त उत्तर- अनन्त 16- परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को …… से नियंत्रित किया जाता है।
(a) लौह छड़ों
(b) कैडमियम छड़ों
(c) ग्रेफाइट छड़ों
(d) पीतल की छड़ों उत्तर- कैडमियम छड़ों 17- आई.सी. 555 की प्रचालन वोल्टता है?
(a) 3 से 10 वोल्ट डी.सी.
(b) 1 से 5 वोल्ट डी.सी.
(c) -5 से +5 वोल्ट डी.सी.
(d) +5 से +15 वोल्ट डी.सी. उत्तर- +5 से +15 वोल्ट डी.सी. 18- किसी निम्नतम प्रतिघात (Impedance) के आर-पार वोल्टता मापन के लिए, बहुमापी की अपेक्षा VTVM अधिक विश्वसनीय होता है क्योंकि
(a) इसकी सुग्राहिता उच्च होती है।
(b) यह उच्च अपघात प्रस्तुत करता है।
(c) यह मापी गई वोल्टता को परिवर्तित नहीं करता
(d) उपर्युक्त सभी उत्तर- उपर्युक्त सभी 19- परमाणु रिएक्टर में चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है?
(a) थोरियम
(b) हैवी वाटर’
(c) बोरॉन
(d) बेरीलियम उत्तर- बोरॉन 20- डीसी मशीन का योक किस चीज़ से बनता है?
(a) तांबा
(b) कार्बन
(c) कास्ट आयरन
(d) सिलिकॉन स्टील उत्तर- कास्ट आयरन